बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में काम काज शुरू

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने नेटवर्क में आई तकनीकी ख़राबी के बाद फिर से काम करना शुरू कर दिया है. बीएसई ने गुरूवार को नेटवर्क में आई तकनीकी ख़राबी के कारण कारोबार बंद कर दिया था. बीबीसी संवाददाता योगिता लिमये ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से इस सिलसिले में बातचीत की. लिमये को बीएसई ने आधिकारिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2014 2:42 PM

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने नेटवर्क में आई तकनीकी ख़राबी के बाद फिर से काम करना शुरू कर दिया है.

बीएसई ने गुरूवार को नेटवर्क में आई तकनीकी ख़राबी के कारण कारोबार बंद कर दिया था.

बीबीसी संवाददाता योगिता लिमये ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से इस सिलसिले में बातचीत की.

लिमये को बीएसई ने आधिकारिक रूप से जारी बयान में बताया, "नेटवर्क में आई तकनीकी समस्या के कारण बीएसई ने अपने सभी मार्केट बंद करने का फ़ैसला लिया है. नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल की टीम समस्या के समाधान में लगी है. इस समस्या के दूर होते ही मार्केट फिर से खुल जाएंगे."

समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक़ कई डीलरों का कहना है कि बीएसई पर शेयर मूल्यों को अपडेट नहीं किया गया है.

गुरूवार सुबह बीएसई का सूचकांक 25,875 पर खुला.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भारत का प्रमुख स्टॉक मार्केट सूचकांक है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version