इंडोनेशिया में 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके
जकार्ता : इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में रविवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. अमेरिकी भूकंप वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी. सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र तटीय शहर टेरनेट के 150 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में जमीन से 37 किलोमीटर गहराई […]
जकार्ता : इंडोनेशिया के मालुकु प्रांत में रविवार को 6.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. अमेरिकी भूकंप वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी. सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का केंद्र तटीय शहर टेरनेट के 150 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में जमीन से 37 किलोमीटर गहराई में था.
टेरनेट निवासी बुडी नुरगियांतो ने कहा, ‘मैं टीवी देख रहा था. तभी भूकंप का झटका महसूस हुआ. यह काफी तेज था, लेकिन शीघ्र ही समाप्त हो गया, जिसकी वजह से लोग परेशान नहीं हुए.’ अधिकारी भूकंप के प्रभाव की जांच कर रहे हैं, लेकिन तत्काल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.