Donald Trump के प्रचार अभियान में रूस के साथ मिलीभगत का कोई सबूत नहीं : अमेरिकी अटॉर्नी जनरल

वाशिंगटन : अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने कहा कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर को इस बात के सबूत नहीं मिले कि डोनाल्ड ट्रंप या उनके प्रचार अभियान ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए रूस के साथ साजिश रची थी. इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ‘पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2019 9:49 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के अटॉर्नी जनरल विलियम बर्र ने कहा कि विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मूलर को इस बात के सबूत नहीं मिले कि डोनाल्ड ट्रंप या उनके प्रचार अभियान ने 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए रूस के साथ साजिश रची थी. इस रिपोर्ट के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति ने ‘पूरी तरह से दोषमुक्त’ होने का दावा किया.

कांग्रेस को रविवार को लिखे चार पन्नों के पत्र में बर्र ने कहा, ‘हालांकि इस रिपोर्ट में यह निष्कर्ष नहीं दिया गया है कि राष्ट्रपति ने अपराध किया, यह रिपोर्ट उन्हें दोषमुक्त नहीं करती.’ इस पत्र को बाद में सार्वजनिक किया गया. ट्रंप के करीब दो साल के कार्यकाल में इस मामले की जांच का साया रहा.

डेमोक्रेटिक नेताओं ने आरोप लगाया कि रूस के हस्तक्षेप की मदद से ट्रंप ने 2016 का चुनाव जीता. बर्र ने कहा कि मूलर को ‘ट्रंप के प्रचार अभियान में मदद करने की रूस से जुड़े कई लोगों की पेशकश के बावजूद’ इस तरह की साजिश का कोई सबूत नहीं मिला. अटॉर्नी जनरल ने कहा, ‘विशेष अधिवक्ता की जांच में यह नहीं पाया गया कि ट्रंप के प्रचार अभियान या उससे जुड़े किसी भी व्यक्ति ने वर्ष 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को प्रभावित करने की रूस की कोशिश में उसके साथ साजिश रची या मिलीभगत की.’

बर्र ने सांसदों को बताया कि मूलर ने अपनी रिपोर्ट में यह निष्कर्ष नहीं दिया कि क्या किसी तरह से जांच में बाधा आयी. पत्र में उन्होंने यह भी कहा कि न्याय विभाग इस बात को लेकर दृढ़ है कि इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं हैं कि ट्रंप ने जांच में बाधा डाली. पत्र में कहा गया है, ‘इन मुद्दों पर विशेष अधिवक्ता की अंतिम रिपोर्ट, विभिन्न विभागों के अधिकारियों से विचार-विमर्श कर और संघीय अभियोजक के सिद्धांतों के आधार पर, मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि विशेष अधिवक्ता की जांच के दौरान मिले सबूत यह साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं कि राष्ट्रपति ने न्याय में बाधा डालने का अपराध किया.’

डेमोक्रेट वर्ष 2020 के चुनावों में ट्रंप को हराने के लिए मूलर की जांच के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिपोर्ट में रूस और ट्रंप के अभियान के बीच मिलीभगत का खुलासा होने पर कई सांसद तो राष्ट्रपति पर अभियोग चलाने की भी बात कर रहे थे. राष्ट्रपति ने फ्लोरिडा में पत्रकारों से कहा, ‘यह पूरी तरह से दोष मुक्ति है.’

मिलीभगत के आरोपों को अब तक की सर्वाधिक हास्यास्पद बात बताते हुए ट्रंप ने कहा, ‘यह शर्मनाक है कि हमारे देश को इससे गुजरना पड़ा. ईमानदारी से बताऊं, तो यह शर्मनाक है कि आपके राष्ट्रपति को इससे गुजरना पड़ा.’ ट्रंप रूस के साथ मिलीभगत के आरोपों को खारिज करते हुए यह कहते आ रहे हैं कि उन्हें दुर्भावनावश निशाना बनाया गया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा कि रिपोर्ट राष्ट्रपति के रुख को सही ठहराती है. रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की अध्यक्ष रोना मैकडेनियल ने कहा कि यह सभी अमेरिकियों के लिए बड़ा दिन है.

Next Article

Exit mobile version