US विदेश मंत्रालय : भारत, अमेरिका के बीच तेजी से बढ़ रहा है रक्षा सहयोग

वाशिंगटन : ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और सहयोग तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान और अधिकारियों की पारस्परिक यात्राएं बढ़ी हैं. विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी मजबूत सामरिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 9:54 AM

वाशिंगटन : ट्रंप प्रशासन ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच रक्षा और सहयोग तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने जोर देकर कहा कि दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान और अधिकारियों की पारस्परिक यात्राएं बढ़ी हैं.

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारी मजबूत सामरिक भागीदारी के तहत अमेरिका और भारत के बीच सुरक्षा सहयोग तेजी से बढ़ रहा है और भारत, हिंद प्रशांत क्षेत्र में हमारे प्रमुख सुरक्षा भागीदारों में से एक है.’

उन्होंने कहा, ‘इस प्रयास के तहत अमेरिकी और भारतीय सुरक्षा अधिकारियों के बीच आदान-प्रदान और पारस्परिक यात्राएं अभूतपूर्व गति से बढ़ रही हैं.’

अमेरिका में हाल में एक आधिकारिक बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले कम से कम दो भारतीय रक्षा अधिकारियों को वीजा देने से अमेरिका ने इन्कार कर दिया.

इस बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में पलाडिनो ने कहा, ‘हम (अमेरिका) भारत के साथ रक्षा और सुरक्षा सहयोग बढ़ाना चाहते हैं और इसमें रक्षा और सुरक्षा अधिकारी शामिल हैं. मैं इससे आगे कुछ नहीं कहूंगा.’ अधिकारी अमेरिका में रक्षा एवं सुरक्षा संबंधी बैठकों के लिए एक भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे.

Next Article

Exit mobile version