Loading election data...

Video : BJP नेता विजयवर्गीय के बड़े बोल, लोकसभा चुनाव के छह माह बाद गिरा देंगे ममता की सरकार

अजय विद्यार्थी कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 30 से ज्यादा सीटें जीतेगी. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आश्चर्यजनक होंगे. भाजपा अध्यक्ष ने बंगाल भाजपा को 23 सीट जीतने का टार्गेट दिया था, लेकिन भाजपा राज्य में 30 से ज्यादा सीटें जीतेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2019 1:24 PM

अजय विद्यार्थी

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 30 से ज्यादा सीटें जीतेगी. लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम आश्चर्यजनक होंगे. भाजपा अध्यक्ष ने बंगाल भाजपा को 23 सीट जीतने का टार्गेट दिया था, लेकिन भाजपा राज्य में 30 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

श्री विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव में ‍‍‍‍भाजपा का तृणमूल कांग्रेस से सीधा मुकाबला है. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल के नेता भाजपा में शामिल होंगे. और इस तरह ममता की सरकार खुद ही गिर जायेगी. उन्होंने कहा कि भारी संख्या में विधायक, नेता और पदाधिकारी बीजेपी में शामिल होंगे.

भाजपा नेता ने कहा कि ये लोग भाजपा में शामिल होने वाले हैं, क्योंकि तृणमूल में उनका दम घुट रहा है. जितने लोग बीजेपी के संपर्क में हैं, उनके एक बार पाला बदलते ही ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार का पतन हो जायेगा. ‘प्रभात खबर’ से विशेष बातचीत में श्री विजयवर्गीय ने कहा कि पूरे राज्य में आराजकता का माहौल है.

उन्होंने कहा कि तृणमूल और ममता की तुष्टीकरण की नीति, सभ्यता-संस्कृति की अवहेलना के साथ-साथ सरस्वती पूजा और दुर्गा पूजा की अवहेलना हो रही है. यदि बीच में अल्पसंख्यकों का त्योहार आ जाता है, तो हिंदुओं के त्योहार पर रोक लगा दी जाती है. इससे हिंदुओं में काफी नाराजगी है.

बंगाल भाजपा प्रभारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में घुसपैठियों को संरक्षण दिया जा रहा है. सरकार व पार्टी न केवल संरक्षण दे रही है, वरन उन्हें सुविधाएं भी दी जा रही हैं. वोट की राजनीति और घुसपैठियों के कारण स्थानीय लोगों के रोजगार के अवसर छिन रहे हैं. उनको सरकार से जो सुविधाएं मिलनी चाहिए थी, नहीं मिल रही है. इससे स्थानीय बंगालियों को लगने लगा है कि यदि उन्हें अपना अस्तित्व बचाना है, तो तृणमूल को हटाना होगा.

यह पूछे जाने पर कि तीन अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्रिगेड रैली कैसी होगी? श्री विजयवर्गीय ने कहा कि अभी तक ब्रिगेड में जितनी भी रैलियां हुईं हैं, उन सभी का रिकाॅर्ड टूट जायेगा. ब्रिग्रेड में जनसमुद्र दिखेगा. जनसैलाब उमड़ेगा. श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आप आश्चर्यचकित रह जायेंगे कि इतने लोग कहां से आये.

Next Article

Exit mobile version