इसराइल ने अतिरिक्त सेना तैनात की

फ़़लस्तीनियों के साथ बढ़ते तनाव के बीच इसराइल ने कहा है कि वो गज़ा पट्टी से लगी अपनी सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर रहा है. पश्चिमी तट में तीन इसराइली युवकों की हत्या के बाद येरुशलम में एक फलस्तीनी किशोर की हत्या हुई थी. इसराइल का कहना है कि गज़ा से फलस्तीनी चरमपंथियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2014 11:54 AM

फ़़लस्तीनियों के साथ बढ़ते तनाव के बीच इसराइल ने कहा है कि वो गज़ा पट्टी से लगी अपनी सीमा पर अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात कर रहा है.

पश्चिमी तट में तीन इसराइली युवकों की हत्या के बाद येरुशलम में एक फलस्तीनी किशोर की हत्या हुई थी.

इसराइल का कहना है कि गज़ा से फलस्तीनी चरमपंथियों की ओर से हो रहे रॉकेट हमलों के जवाब में ये फ़ैसला लिया गया है.

इसराइली सेना का कहना था कि ये कदम, तनाव बढ़ाने के लिए नहीं बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए लिया गया है.

इससे पहले गुरुवार को इसराइल ने गज़ा में हवाई हमले किए जिसमें 10 फलस्तीनी घायल हुए.

इसराइली हवाई हमलों से पहले बीती रात गज़ा से लगातार रॉकेट हमलों में दक्षिणी इसराइली शहर स्देरोट में दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

इस बीच पूर्व येरुशलम में फलस्तीनियों ने लगातार दूसरे दिन मोहम्मद अबू ख़दैर के अपहरण और हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.

नक़ाबपोश फलस्तीनियों ने इसराइली पुलिस पर पत्थर और बम फेंके और सड़कों पर जलते हुए टायर फेंके.

अबू ख़दैर का परिवार उसका शव मिलने का इंतज़ार कर रहा है ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके.

इसराइली पुलिस का कहना है कि अभी तक शव-परीक्षा या ऑटोप्सी पूरी नहीं हुई है.

फलस्तीनियों का दावा है कि ख़दैर की हत्या तीन इसराइली युवकों की हत्या का बदला थी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version