लोकसभा चुनाव 2019 : चुनाव आयोग ने तीसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी की
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. गौरतलब है कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. इस चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चरण में गोवा, गुजरात, केरल, दादर एवं नगर हवेली, दमन […]
नयी दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. गौरतलब है कि 23 अप्रैल को तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. इस चरण में 14 राज्यों की 115 सीटों के लिए मतदान होगा. इस चरण में गोवा, गुजरात, केरल, दादर एवं नगर हवेली, दमन एवं दीव और पुडुचेरी की सभी सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल की विभिन्न सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत में मतदान होगा. तीसरे चरण में बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और छत्तीसगढ़ में सुरगुजा (सु), रायगढ़ (सु), जांजगीर चंपा (सु), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट के लिए में मतदान होगा.
जम्मू कश्मीर में अनंतनाग सीट के लिए भी इस चरण में मतदान होगा. अधिसूचना ने बताया गया है कि इस चरण के लिए बृहस्पतिवार को नामांकन को शुरू हुआ जबकि पर्चा दाखिल करने की अंतिम तारीख चार अप्रैल है. नामांकन पत्रों की जांच पांच अप्रैल को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख आठ अप्रैल है.
अमित शाह ने बोला हमला, विपक्ष के पास कोई पीएम कैंडिडेट नहीं है, ना देश के विकास के लिए नीतियां