नयी दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने आज अपने 11 उम्मीदवारों की सूची जारी, जिसमें से चार बिहार से, सात ओडिशा से और एक उत्तर प्रदेश से हैं. बिहार के सीटों की घोषणा राजद के साथ वार्ता के बाद हुई है. बिहार के सासाराम रिजर्व सीट से मीरा कुमार को टिकट दिया गया है, जबकि समस्तीपुर रिजर्व सीट से डॉ अशोक कुमार को, मुंगेर से श्रीमती नीलम देवी को टिकट दिया गया है.
Congress releases a list of 4 candidates from Bihar, 7 from Odisha and 1 from Uttar Pradesh. Former Lok Sabha Speaker Meira Kumar to contest from Sasaram(Bihar). Supriya Shrinate from UP's Maharajganj(replacing Tanushree Tripathi) pic.twitter.com/bVM1ADOVwp
— ANI (@ANI) March 29, 2019
वहीं ओडिश के क्योंझर से फकीर मोहन नायक, बालासोर से नवज्योति पटनायक, भद्रक रिजर्व सीट से मधुमिता सेठी, ढेंकनाल से ब्रिगेडियर के पी सिंहदेव, केंद्रापारा से डी नायक, जगतसिंहपुर रिजर्व सीट से प्रतिमा मलिक, पुरी से सत्यप्रकाश नायक और उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सुप्रिया श्रीनाथे को टिकट दिया गया है.