29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या में प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, दुनिया भर के लोगों को गले लगाते हैं अपने लोगों के लिए समय नहीं

अयोध्या : कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचाकर प्रियंका गांधी आज अयोध्या पहुंचीं. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रियंका ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि सरकार ने संविधान, लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने की पूरी योजना बना ली है. प्रियंका ने अयोध्या में कांग्रेस […]

अयोध्या : कांग्रेस महासचिव और स्टार प्रचाकर प्रियंका गांधी आज अयोध्या पहुंचीं. यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में प्रियंका ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रियंका ने कहा कि सरकार ने संविधान, लोकतंत्र और संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट करने की पूरी योजना बना ली है. प्रियंका ने अयोध्या में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल खत्री के समर्थन में आयोजित जनसभा में भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा ‘संविधान और लोकतंत्र जनता को मजबूत बनाते हैं. चूंकि ये लोग काम करने के बजाये सिर्फ बातें करते हैं इसलिए आपको मजबूत नहीं होने देना चाहते. देश में इससे कमजोर सरकार और कोई नहीं रही है.’

उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तंज करते हुए कहा ‘जनता की आवाज सुनना सबसे बड़ी राजनीतिक शक्ति है. सरकार आपकी बात नहीं सुन रही है, यह शक्ति नहीं दुर्बलता है. इस सरकार में वह हिम्मत नहीं है कि आपकी बात सुने. वे (प्रधानमंत्री मोदी) गांव—गांव इसलिये नहीं जाते, क्योंकि वहां सच्चाई दिखायी देती है.’ कांग्रेस महासचिव बनने के बाद पहली बार अयोध्या पहुंचीं प्रियंका ने कहा कि वाराणसी की जनता इस बात की गवाह है कि प्रधानमंत्री अपने करीब पांच साल के कार्यकाल में अपने ही संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नहीं गये. ‘‘वह अमेरिका, चीन, जापान और अफ्रीका समेत बाकी पूरी दुनिया घूम आये लेकिन उन्हें अपने ही क्षेत्र के लिए समय नहीं मिला.

यह बहुत बड़ी बात है. क्योंकि इससे पता चलता है कि इस सरकार का दिल उद्योगपतियों को और अमीर बनाने में लगता है, गरीबों का उत्थान करने में नहीं.’ प्रियंका ने मोदी सरकार पर ग्रामीण इलाकों में हर परिवार को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने वाली मनरेगा योजना को खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा के तहत मेहनताने का भुगतान छह—छह महीने तक नहीं किया जा रहा है. मनरेगा का पैसा ठेकेदारों को दिया जा रहा है और वे ठेकेदार क्षेत्र के ग्रामीणों के बजाय मजदूरों से काम करा रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा हाल में न्याय योजना शुरू करने के वादे को लेकर भाजपा के तंज का जवाब देते हुए प्रियंका ने कहा ‘‘जब यह घोषणा हुई तो भाजपा सरकार ने कहा कि यह सब चुनावी जुमले हैं और देश के पास इस योजना के लिए जरूरी धन ही नहीं है, लेकिन जब उद्योगपतियों का कर्ज माफ होना था, तब इसी सरकार के पास 317 हजार करोड़ रुपये कहां से आ गये थे.

अब जनता को ही सोचना होगा कि उसने किस पर विश्वास किया था, और यह भी सोचिए कि क्या ऐसे लोगों पर दोबारा विश्वास करना चाहिए ? ‘ प्रियंका ने पूछा ‘यह राजनीति जो आपको दुर्बल बनाती है, आपको नकारती है, जो आपको सत्ता नहीं देना चाहती, उसका क्या करना चाहिए ? लोकतंत्र और संविधान आपको मजबूत करने के लिए बनाया गया है. सबसे बड़ा हथियार आपका वोट है. आप ऐसी राजनीति को बढ़ावा देंगे, जो सिर्फ झूठ बोलेगी, तो आप अपना नुकसान करेंगे. समय आ गया है अपनी शक्ति को पहचानने का. आप मन बनाइये कि उसे वोट देंगे, जो आपका काम करेगा. एक ऐसी सरकार लाएंगे, जिसमें आपकी सुनवाई हो, आपकी आवाज दबाई ना जाए. यह देश और संविधान को बचाने का चुनाव है, इसलिए सोच समझकर वोट दीजिए.’ उन्होंने कहा कि भाजपा जनता के मुद्दों से मुंह मोड़ रही है, मगर इस देश में सत्य को कोई दबा या छुपा नहीं सकता. देश का हर वर्ग परेशान है. महिलाओं की कोई सुनने वाला नहीं है. यह सच सब जगह है, इसे कोई छुपा नहीं सकता. भाजपा के झूठे प्रचार से यह सच नहीं छुपेगा, क्योंकि खुद जनता इसे जी रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें