आंध्रप्रदेश में बोले पीएम मोदी, आपका वोट आंध्रप्रदेश में भ्रष्टाचार का सूरज अस्त कर देगा
कुरनूल( आंध्रप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुरनूल में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के विकास में नायडू की दिलचस्पी नहीं है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर आप 11 तारीख को वोट करते हैं, तो आप आंध्र प्रदेश के विकास को दो […]
कुरनूल( आंध्रप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुरनूल में आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू पर जमकर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के विकास में नायडू की दिलचस्पी नहीं है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अगर आप 11 तारीख को वोट करते हैं, तो आप आंध्र प्रदेश के विकास को दो इंजन लगा देंगे. एक राज्य में भाजपा की सरकार और दूसरे केंद्र में.
आंध्रप्रदेश के लिए पहली ट्राइबल यूनिवर्सिटी किसने मंजूर की ? – आपके इस चौकीदार ने।
आंध्र प्रदेश का पहला राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान किसने स्वीकृत किया ?- आपके इस चौकीदार ने: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #ModiSpeaksToBharat https://t.co/g5AYxIvFHy pic.twitter.com/rLG1LwYZCN
— BJP (@BJP4India) March 29, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा को आपका वोट भ्रष्टाचार के सूरज को ध्वस्त कर देगा. अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने आंध्रप्रदेश के लिए राजग की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब आपके चौकीदार ने किया है.पांच साल पहले आपने वोट ने मुझे प्रधानमंत्री बनाया और उस दिन से आज तक आपके प्रधानसेवक ने दिन-रात निस्वार्थ भाव से आपसी और देश की सेवा की है.
इस चौकीदार ने हमेशा देश के हित को दिमाग में रखा. अपने उपलब्धियों को गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आप याद करें साउथ कोस्ट रेलवे का हेडक्वार्टर किसने बनवाया. किसने आंध्रप्रदेश के लिए पहले IIT, NIIT, IIM, AIIMS की घोषणा की.