परीक्षा में पूछे गए ऐसे अश्लील सवाल
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के इम्तहान में छात्रों से ऐसे सवाल पूछ लिये गये, जिससे छात्रों का सिर शर्म झुक गया, सवाल के जवाब तो दूर, उसके ग्राफिक्स देखकर ही होश फाख्ता हो गये. असल में विश्वविद्यालय के विधि प्रथम वर्ष के छात्रों से अश्लीलता भरे सवाल इम्तान में […]
दुनिया के सबसे प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक केम्ब्रिज विश्वविद्यालय के इम्तहान में छात्रों से ऐसे सवाल पूछ लिये गये, जिससे छात्रों का सिर शर्म झुक गया, सवाल के जवाब तो दूर, उसके ग्राफिक्स देखकर ही होश फाख्ता हो गये. असल में विश्वविद्यालय के विधि प्रथम वर्ष के छात्रों से अश्लीलता भरे सवाल इम्तान में पूछे गये. विश्वविद्यालय से संबद्ध 23 कॉलेजों के 200 से ज्यादा छात्र इस इम्तहान में बैठे.
सभी 12वीं पास करके आये थे. प्रश्नपत्र उनके सामने आया तो उसके 9वें प्रश्न के साथ कुछ अश्लील तस्वीरें बनी हुई थीं. छात्र देख कर भौचक्के रह गये. सवाल के तीन भाग थे, जो एक लघुकथा से शुरू हुआ- "सैंड्रा विज़ार्ड्स की प्रेसिडेंट है. विज़ार्ड्स कॉलेज में शराब पीने वालों की एक सोसाइटी है. उसने नये सदस्यों के लिये एक पार्टी रखी. इस सोसाइटी से पहली बार जुड़ने जा रहे बिली और गिलबर्ट ने जरूरत से ज्यादा शराब पी."
इस इंट्रो के बाद सवाल में तीन भाग थे- पहला- एक प्रथा के तहत इन दोनों छात्रों के साथ ओरल सेक्स किया गया. दूसरा- छात्रों के मलद्वार में बोतल घुसेड़ी गई. तीसरा- छात्र के प्यूबिक हेयर ( यानी प्राइवेट पार्ट्स के बाल ) नोच दिये जाने से उनकी मृत्यु हो गई. छात्रों से पूछा गया कि इन तीनों अपराधों में दोषी पाये जाने वाले छात्रों को कौन सी सजा दी जानी चाहिये. छात्रों को इस सवाल ने उतना नहीं हिलाया, जितना की ग्राफिक्स में. जिसमें शराब पिये हुए छात्रों को यह काम करते हुए दर्शाया गया. खास बात यह है कि इस इम्तहान में लड़कियां भी परीक्षार्थी के रूप में शामिल थीं. देखते ही देखते यह बात लीक हुई और लंदन का मीडिया विश्वविद्यालय पहुंच गया.
बड़े अखबार डेली टेलीग्राफ, न्यूज वेबसाइट दि टैब से लेकर तमाम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया परिसर पहुंच गये और विश्वविद्यालय की जमकर खिचाई की. इस मामले पर विश्वविद्यालय के विधि विभाग का कहना है कि यह एक हाईपोथेटिकल सिचुएशन थी और ऐसे प्रश्न करने में कोई बुराई नहीं है. लॉ के छात्रों को हर प्रकार के अराधों के बारे में पता होना चाहिये. वैसे भी यह प्रश्नपत्र क्रिमिनल लॉ का था, तो इसमें क्राइम से जुड़े सवाल ही होंगे.