24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रम्प बोले, North Korea पर और प्रतिबंधों की फिलहाल आवश्यकता नहीं

पाम बीच (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को दोहराया कि उत्तर कोरिया के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने की फिलहाल आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया पहले से ही कष्ट में है और वह उसके नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों को महत्व देते हैं. ट्रम्प ने एक […]

पाम बीच (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को दोहराया कि उत्तर कोरिया के खिलाफ और प्रतिबंध लगाने की फिलहाल आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया पहले से ही कष्ट में है और वह उसके नेता किम जोंग उन के साथ अपने संबंधों को महत्व देते हैं.

ट्रम्प ने एक सप्ताह पहले भी ट्वीट किया था कि वह उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध हटा रहा है जो वित्त मंत्रालय उस पर लगाने की योजना बना रहा था. उन्होंने फ्लोरिडा में मार ए लागो एस्टेट में संवाददाताओं से कहा, ‘उत्तर कोरिया पहले ही काफी भुगत रहा है. मुझे नहीं लगता कि इस समय और प्रतिबंध लगाना आवश्यक है.’

वियतनाम में किम के साथ बेनतीजा रही बैठक के एक महीने बाद ट्रम्प ने कहा, ‘हम एक दूसरे की बात समझते हैं. मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि आप अधिक से अधिक समय तक इस संबंध को बनाए रखें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें