क्या वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी?

अयोध्या : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस चुनाव में कहां से चुनाव लड़ेंगी यह सवाल लोगों के दिमान में लगातार चल रहा है. ऐसे में प्रियंका का बार-बार वाराणसी का नाम लेना इस बात की ओर संकेत करता है कि शायद वे वाराणसी से चुनाव लड़ने का मन बना रहीं हैं.अयोध्या दौरे के दौरान उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 11:03 AM

अयोध्या : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी इस चुनाव में कहां से चुनाव लड़ेंगी यह सवाल लोगों के दिमान में लगातार चल रहा है. ऐसे में प्रियंका का बार-बार वाराणसी का नाम लेना इस बात की ओर संकेत करता है कि शायद वे वाराणसी से चुनाव लड़ने का मन बना रहीं हैं.अयोध्या दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए खुद के इस सीट से चुनाव लड़ने की मंशा संबंधी अटकलों को और हवा दे दी है.

प्रियंका ने गुरुवार रात रायबरेली में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान एक कार्यकर्ता ने जब उनसे रायबरेली से चुनाव लड़ने को कहा, तो प्रियंका ने हल्के फुल्के अंदाज में कहा था "तो क्या मैं बनारस से ना लड़ जाऊं". प्रियंका ने अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अपने ही संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को पर्याप्त समय ना देने का आरोप लगाकर उनके क्षेत्र वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों को और हवा दी है. इधर ऐसी खबरें भी आ रहीं थीं कि प्रियंका फूलपुर से चुनाव लड़ेंगी. वाराणसी से चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में सीधा सवाल पूछे जाने पर कहा था कि अगर पार्टी उनसे कहेगी तो वह कहीं से भी चुनाव लड़ेंगी.

Next Article

Exit mobile version