असम में बोले पीएम मोदी, कांग्रेस को कोई चाय वाला पसंद नहीं, इनकी समस्याएं 70 साल से बरकरार
डिब्रूगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिब्रूगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि उन्हें चौकीदारों से नफरत है, वे चाय वाले को पसंद नहीं करते. मैं ऐसा सोचता था कि उन्हें एक चायवाला पसंद नहीं है, लेकिन जब मैं देश के अलग-अलग जगहों पर […]
डिब्रूगढ़ : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिब्रूगढ़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर सीधा हमला बोला और कहा कि उन्हें चौकीदारों से नफरत है, वे चाय वाले को पसंद नहीं करते. मैं ऐसा सोचता था कि उन्हें एक चायवाला पसंद नहीं है, लेकिन जब मैं देश के अलग-अलग जगहों पर गया, तो मुझे पता चला कि चाहे बंगाल हो या असम इन्हें कोई चायवाला पसंद नहीं है.
देश में कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलायी है, जिसने भारत जैसे विराट देश की पहचान एक पीड़ित देश की बना दी थी. अब आपको तय करना है, दमदार सरकार चाहिए या फिर दागदार सरकार. आज भारत ने अंतरिक्ष में अपनी क्षमताओं को विस्तार दिया है.
अंतरिक्ष में जाकर जीवंत सैटेलाइक को मारने वाला भारत आज चौथा देश बन गया है. आपको इस बात से खुशी होगी, लेकिन कांग्रेसियों की आंखों में आंसू हैं. भारत ने पहली बार आतंकियों के घर में घुसकर मारा, लेकिन कांग्रेस परेशान है. भारत के साथ पूरी दुनिया खड़ी हो गयी, लेकिन कांग्रेस की नींद उड़ गयी.