12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

वाराणसी : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और मोदी के खिलाफ चुनाव लड़के का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य मोदीजी को हराकर गुजरात भेजना है. चंद्रशेखर आजाद ने वाराणसी में रोड शो भी किया. उनका रोड शो दोपहर साढ़े 12 बजे के […]

वाराणसी : भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और मोदी के खिलाफ चुनाव लड़के का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मेरा एकमात्र लक्ष्य मोदीजी को हराकर गुजरात भेजना है. चंद्रशेखर आजाद ने वाराणसी में रोड शो भी किया. उनका रोड शो दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद कचहरी के आंबेडकर चौराहे से शुरू हुआ.

इसे भी देखें : भीम आर्मी प्रमुख ने कहा – उत्तर प्रदेश में कांग्रेस काे समर्थन देने का कोई कारण नहीं

अपनी जीत की दावेदारी करते हुए उन्होंने कहा कि मैं वाराणसी से चुनाव लड़ूंगा और जीत लूंगा, क्योंकि मई के महीने में मैं किसी हाल में कोई भी चीज हारता नहीं हूं. पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर ने कहा कि देश के 48 खरब रुपये अमीरों के पास हैं और वे गरीबों की खाल उतारने का काम कर रहे हैं. हमें इसका जवाब चाहिए.

चंद्रशेखर ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार गरीबों को लूट रही है. उन्होंने यह दावा भी किया कि इस सरकार में 2 करोड़ युवाओं की नौकरियां छीन ली गयीं. वाराणसी में रोड शो की शुरुआत में जैसे ही चन्द्रशेखर का काफिला मिंट हाउस के पास पहुंचा, उनका विरोध होने लगा. यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मिलिंद सिंह और छात्र गौरव सिंह ने चंद्रशेखर को काले झंडे दिखाये.

काफिले के साथ चल रही पुलिस ने दोनों छात्रों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. यूपी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष मिलिंद सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर का वह बयान देश विरोधी था, जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि संविधान से छेड़छाड़ की गयी, तो भीमा-कोरे गांव जैसी हिंसा दोहराई जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें