मोदी के खिलाफ गठबंधन को लेकर अब भी आशावादी हैं ममता बनर्जी
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भाजपा विरोधी गठबंधन को लेकर आशावादी हैं. उन्होंने भाजपा विरोधी दलों को मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया. सुश्री बनर्जी ने रविवार को कोलकाता से विशाखापत्तनम रवाना होने के पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा : […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी भाजपा विरोधी गठबंधन को लेकर आशावादी हैं. उन्होंने भाजपा विरोधी दलों को मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया.
सुश्री बनर्जी ने रविवार को कोलकाता से विशाखापत्तनम रवाना होने के पहले कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में कहा : मैं हर समय आम लोगों के फ्रंट को लेकर 100 फीसदी आशावादी हूं. देश में स्थिति अस्थिर है. मेरा मानना है कि अपने छोटे-छोटे हित को छोड़ कर सभी को मोदी सरकार के खिलाफ वोट देना होगा.
उन्होंने कहा कि वर्तमान में आम लोगों को बोलने की स्वाधीनता नहीं है. सब जगह जुल्म और अत्याचार चल रहा है. देश की संस्थानों को दखल कर लिया गया है. श्रमिकों को पेमेंट नहीं मिल रहा है. कृषक और श्रमिकों का जीवन भी संकट में है. देश की स्वाधीनता संकट में है.
सुश्री बनर्जी शाम को आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम स्थित प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी स्टेडियम में यूनाइटेड इंडिया की सभा में शामिल होंगी. इस सभा का आयोजन टीडीपी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने किया है. सुश्री बनर्जी के साथ-साथ एचडी देवेगौड़ा, फारूक अब्दुल्ला, शरद पवार, अरविंद केजरीवाल तथा तेजस्वी यादव सहित अन्य विरोधी दल के नेताओं के इस सभा में उपस्थित रहने की संभावना है.
आंध्रप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ-साथ आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान है. सुश्री बनर्जी विशाखापत्तनम से पहले चरण का चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. चार अप्रैल को अलीपुरदुआर एवं कूचबिहार में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगी, जबकि पांच अप्रैल को धुपगुड़ी में सभा को संबोधित करेंगी.