नेपाल: भारी बारिश और तूफान, 27 की गयी जान, 400 घायल

काठमांडू : नेपाल में रविवार को बारिश और भयंकर तूफान में 27 लोगों की मौत हो गयी और 400 अन्य घायल हो गये. नेपाली सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि हमारी ओर से दो MI 17 हैलीकॉप्टर को स्टैंडबाइ मोड में रखा गया है. 100 से अधिक सेना के जवानों को प्रभावित इलाकों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 8:07 AM

काठमांडू : नेपाल में रविवार को बारिश और भयंकर तूफान में 27 लोगों की मौत हो गयी और 400 अन्य घायल हो गये. नेपाली सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि हमारी ओर से दो MI 17 हैलीकॉप्टर को स्टैंडबाइ मोड में रखा गया है. 100 से अधिक सेना के जवानों को प्रभावित इलाकों में भेजा गया है. प्रभावित इलाकों में राहत बचाव कार्य जारी है.

‘हिमालयन टाइम्स’ के मुताबिक यह तूफान दक्षिणी जिले बारा और पास के परसा में शाम के समय आया. जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक परसा में हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.

Next Article

Exit mobile version