राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजमुंदरी में टीडीपी पर जमकर हमला बोला. चंद्रबाबू नायडू को अपने भाषण में मोदी ने ‘यू टर्न’ बाबू कहा. उन्होंने कहा कि इन्हें किसानों के बारे में सोचने की फुर्सत ही नहीं है. इनका मनपसंद काम है केंद्र की योजनाओं पर अपना स्टीकर चिपका देना. प्रधानमंत्री ने कहा कि टीडीपी ने आज कल एक नया काम शुरू किया है, यह काम साइबर क्राइम से जुड़ा है. टीडीपी ने ‘सेवा मित्र’ एप के जरिये लोगों का डाटा चुराने का काम शुरू किया है. यह एप ना तो किसी तरह की सेवा दे रही है और ना ही यह मित्र है.
उन्होंने आरोप लगाया कि सच्चाई ये है कि पोलावरम प्रोजेक्ट को टीडीपी सरकार पूरा ही नहीं करना चाहती. एक तरफ वो केंद्र द्वारा भेजे गए पैसे सही जगह खर्च नहीं कर रही, दूसरी तरफ इस प्रोजेक्ट को लटका रही है. उसकी कोशिश यही है कि किसी भी तरह प्रोजेक्ट की कुल कीमत बढ़ती जाये. यह परियोजना पिछले चार दशक से लटकी है. यहां कि सरकारें इसको लटकाने के पाप की भागीदार हैं.