विंबलडन: फ़ेडरर और जोकोविच पुरुष फ़ाइनल में
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष फ़ाइनल नोवाक जोकोविच और रोजर फ़ेडरर के बीच होगा. शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमी फ़ाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त सात बार के चैंपियन स्विटरज़रलैंड के फ़ेडरर ने आठवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोश राओनिच को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया. फ़ेडरर का ये नौंवा विंबलडन फ़ाइनल […]
विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष फ़ाइनल नोवाक जोकोविच और रोजर फ़ेडरर के बीच होगा.
शुक्रवार को खेले गए दूसरे सेमी फ़ाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त सात बार के चैंपियन स्विटरज़रलैंड के फ़ेडरर ने आठवीं वरीयता प्राप्त कनाडा के मिलोश राओनिच को सीधे सेटों में 6-4, 6-4, 6-4 से हराया.
फ़ेडरर का ये नौंवा विंबलडन फ़ाइनल मैच है.
पहले सेमी फ़ाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच ने 11वीं वरीयता प्राप्त ग्रिगोर दिमित्रोव को कड़े मुक़ाबले में हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई थी.
पुरुष फ़ाइनल का मुकाबला रविवार को होगा.
वहीं महिला सिंगल्स का फ़ाइनल शनिवार को कनाडा की यूजीनी बुशार्ड और पूर्व चैंपियन चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा के बीच होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)