#CongressManifesto : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, जानें किन मुद्दों पर दिया गया है जोर
नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस दस्तावेज मेंजो कुछ लिखा है वह सच है. आज जबकि देश मेंचारों ओर झूठ का राज है यह दस्तावेज सच का सुबूत है और इसमेंजो कुछ लिखा […]
नयी दिल्ली : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी किया. इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस दस्तावेज मेंजो कुछ लिखा है वह सच है. आज जबकि देश मेंचारों ओर झूठ का राज है यह दस्तावेज सच का सुबूत है और इसमेंजो कुछ लिखा गया है उसे हम पूरा करेंगे.
Delhi: Congress party releases their election manifesto for #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/fccNKOuSqZ
— ANI (@ANI) April 2, 2019
राहुलगांधी ने कहा कि हम देशकी जनता को न्याय दिलाने का वादा करते हैं. युवाओंको रोजगार का भरोसा देते हैं. राहुल गांधी ने आज इस मौके पर एक प्रश्न के जवाब मेंकहा कि प्रधानमंत्री कौन होगा, इसका जवाब जनता देगी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मूल मुद्दोंसे जनता का ध्यान भटकाने के लिए छिप रहे हैं. हिंदू आतंकवाद और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, सब हिंदू हैं लेकिन पीएम देश के मूल मुद्दोंसे ध्यान भटका रहे हैं.
राहुल गांधी ने कहा कि जो काम भाजपा नहींकर सकती, वो हम कर सकते हैं. कांग्रेस पार्टी झूठे वादे नहींकरती है, जनता हमपर भरोसा करे हम अपने वादे पूरे करेंगे. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर किसान कर्ज नहींचुका पायेंतो उनपर आपराधिक मामला नहींचलेगा.
अपने संबोधन में राहुल गांधी ने घोषणापत्र कमेटी के कार्योंकी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस दस्तावेज के निर्माण में पी चिदंबरम ने अहम भूमिका निभाई है. मनमोहन सिंह ने अहम सुझाव दिये हैं और जिन लोगोंकी भी भूमिका इस दस्तावेज के निर्माण में है, मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.
कांग्रेस कार्यालय,अकबर रोड में चुनावी वादों को जारी करने के लिए कांग्रेस के लगभग सभी बड़े नेता जमा हुए हैं. मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम मौजूद हैं. अपने संबोधन में घोषणापत्र कमेटी के अध्यक्ष पी चिदंबरम ने कहा कि इस मेनिफेस्टो में लाखों लोगोंकी आवाज को शामिल किया गया है. चिदंबरम ने बताया कि घोषणापत्र को ‘जनआवाज’ नाम दिया गया है. इस मेनिफेस्टो मेंन्याय और सुरक्षा की बातोंको प्रमुखता से शामिल किया गया है. पी चिदंबरम ने बताया कि भाजपा के राज में 4.70 करोड़ नौकरियां गयीं हैं.
अपने संबोधन मेंपूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया कि कांग्रेस का घोषणा पत्र देशके लाखोंलोगोंकी आवाज है और यह उनके सम्मान और प्रतिष्ठा को सुरक्षित करने का दस्तावेज है. यह दस्तावेज है कांग्रेस पार्टी के विचारोंऔर घोषणाओंका, जो लोगोंकी उम्मीदोंको पूरा करेगा. कांग्रेस की स्टार प्रचारक और महासचिव प्रियंका गांधी सहित कांग्रेस पार्टी के कई बड़े नेता कार्यक्रम मेंउपस्थित हैं.
LIVE: Congress President @RahulGandhi launches 2019 Manifesto. #CongressManifesto2019 https://t.co/th35WGsl63
— Congress (@INCIndia) April 2, 2019