19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिटेन हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर करना चाहता है भगोड़ा नीरव मोदी

लंदन : भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की मंशा ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर करने की है. ब्रिटेन में फिलहाल उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है. नीरव मोदी के उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर करने की संभावना है क्योंकि पिछले ही हफ्ते लंदन की एक निचली अदालत ने जमानत की […]

लंदन : भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी की मंशा ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर करने की है. ब्रिटेन में फिलहाल उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है. नीरव मोदी के उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर करने की संभावना है क्योंकि पिछले ही हफ्ते लंदन की एक निचली अदालत ने जमानत की उसकी दूसरी याचिका को खारिज कर दी थी.

नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए एक अरब डॉलर के फर्जीवाड़े और धनशोधन मामले में आरोपी है. ब्रिटेन की अदालतों में प्रत्यर्पण संबंधी प्रक्रिया के लिए भारतीय अधिकारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले शाही अभियोजन सेवा (सीपीएस) ने कहा कि वह न्यायाधीश एम्मा अर्बुथनोट द्वारा उसकी जमानत याचिका खारिज करने के फैसले के खिलाफ अपील करना चाहता है.

वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेटी अदालत ने पिछले शुक्रवार को सुनवाई के अंत में इस आधार पर मोदी की याचिका खारिज कर दी थी कि ‘उसके आत्मसमर्पण न करने का जोखिम बहुत ज्यादा है.’ सीपीएस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को पुष्टि की, ‘निरव मोदी उनकी जमानत पर आये फैसले को चुनौती देने की मंशा रखते हैं लेकिन उन्होंने अब तक याचिका दायर नहीं की है.’

पहली जमानत याचिका के 20 मार्च को रद्द हो जाने के बाद से वह दक्षिण पश्चिम लंदन के एचएमपी वैंड्सवर्थ की जेल में है. वह 26 अप्रैल को अगली सुनवाई तक उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर कर सकता है. हालांकि उसकी कानूनी टीम को सीपीएस को 48 घंटे का नोटिस देना होगा और जमानत के लिए उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के 48 घंटे के भीतर सुनवाई सूचीबद्ध करानी होगी.

मोदी के वकील आनंद दूबे ने जमानत याचिका की योजना के संबंध में पूछे जाने पर कहा, ‘हम इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें