PM Modi की बायोपिक में दिखेगा उनका निगेटिव पहलू? एक्टर विवेक ओबेरॉय ने बतायी यह बात

लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले रिलीज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म लगातार सुर्खियों में है. विपक्ष का आरोप है कि यह फिल्म चुनावों के दौरान वोटर्स को प्रभावित करेगी. फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इस बारे में कुछ कहा है. आइए जानें – […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 11:08 PM

लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले रिलीज होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक फिल्म लगातार सुर्खियों में है. विपक्ष का आरोप है कि यह फिल्म चुनावों के दौरान वोटर्स को प्रभावित करेगी. फिल्म में पीएम मोदी का किरदार निभा रहे एक्टर विवेक ओबेरॉय ने इस बारे में कुछ कहा है. आइए जानें –

विवेक ओबेरॉय से जब यह पूछा गया कि एक बायोपिक फिल्म है, तो क्या आपने मोदीजी की किसी भी नकारात्मक क्वालिटी को दिखाया है या आपने उन्हें सिर्फ उन्हें पर्दे पर सबके सामने लार्जन दैन लाइफ दिखाने की कोशिश की है? इसके जवाब में विवेक ने कहा कि यह एक फिल्म है जो किसी की जिंदगी के सफर पर आधारित है. हजारों लाखों लोग हैं जो उनके फैन हैं और जो उन्हें जानना और सुनना चाहते हैं. ये फिल्म देशभक्तों के द्वारा देशभक्तों के लिए बनायी गयी है.

इसके बाद विवेक से पूछा गया कि क्या आप अपनी फिल्म के जरिये चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रमोट नहीं कर रहे हैं? इस पर विवेक ने कहा कि मैं सिर्फ एक ऐसे शख्स की कहानी को दुनिया के सामने रखने की कोशिश कर रहा हूं जिसने हजारों लाखों लोगों को प्रभावित और प्रेरित किया है.

Next Article

Exit mobile version