भारत प्रोपेगैंडा करता है : हाफ़िज़ सईद
भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल पाकिस्तान के हाफ़िज़ सईद के संगठन जमात उद दावा पर अमरीका ने हाल ही में प्रतिबंध लगा दिया. भारत का कहना था कि जमात उद दावा, लश्करे तयैबा का ही दूसरा नाम है और ये भी कि हाफिज़ सईद मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हैं. जबकि जमात उद […]
भारत की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल पाकिस्तान के हाफ़िज़ सईद के संगठन जमात उद दावा पर अमरीका ने हाल ही में प्रतिबंध लगा दिया. भारत का कहना था कि जमात उद दावा, लश्करे तयैबा का ही दूसरा नाम है और ये भी कि हाफिज़ सईद मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हैं. जबकि जमात उद दावा के मुताबिक वो एक चैरिटी संस्था है जो इस्लाम और सोशल वर्क को बढ़ावा देती है. ताज़ा प्रतिबंध के बाद बीबीसी से एक ख़ास बात चीत में हाफ़िज़ सईद ने कड़े शब्दों में कहा कि अमरीका ने ये क़दम भारत को ख़ुश करने के लिए उठाया. उनसे बात की बीबीसी उर्दू सेवा की संवाददाता शुमैला जाफ़री.
…………………
बीबीसी हिंदी का ग्लोबल इंडिया कार्यक्रम आप ईटीवी नेटवर्क पर देख सकते हैं.
शुक्रवार
शाम साढ़े पाँच बजे – ईटीवी राजस्थान
रात आठ बजे – ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
शनिवार
रात आठ बजे –ईटीवी उर्दू
पुन: प्रसारण – रात साढ़े आठ बजे –ईटीवी राजस्थान
पुन: प्रसारण – रात साढ़े नौ बजे–ईटीवी बिहार-झारखंड, ईटीवी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड, ईटीवी मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़
रविवार
पुन: प्रसारण – सुबह 11.00 बजे – ईटीवी के सभी हिंदी चैनल
रविवार – पुन: प्रसारण – सुबह 10.30 बजे – ईटीवी उर्दू