भारत पहुंची इराक़ में फंसी नर्सें
इराक़ में फंसी 46 भारतीय नर्सें शनिवार को भारत पहुंच चुकी हैं. भारत का विशेष विमान इन नर्सों को लेकर शनिवार सुबह नौ बजे के आस-पास मुंबई पहुंचा. और फिर से वहां कोच्चि के लिए रवाना हुआ. शुक्रवार शाम विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अक़बरुद्दीन ने कहा था कि नर्सें, शुक्रवार रात को इरबिल से […]
इराक़ में फंसी 46 भारतीय नर्सें शनिवार को भारत पहुंच चुकी हैं. भारत का विशेष विमान इन नर्सों को लेकर शनिवार सुबह नौ बजे के आस-पास मुंबई पहुंचा. और फिर से वहां कोच्चि के लिए रवाना हुआ.
शुक्रवार शाम विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अक़बरुद्दीन ने कहा था कि नर्सें, शुक्रवार रात को इरबिल से भारत सरकार के विशेष विमान से भारत के लिए रवाना होंगी.
लेकिन कुछ छोटी-मोटी दिक़्क़तों के कारण भारतीय हवाई जहाज़ इरबिल से भारतीय समयानुसार शनिवार को सुबह लगभग चार बजे भारत के लिए रवाना हुआ.
एक नर्स श्रुति की बहन कृति ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ”हम बहुत ख़ुश हैं. हमें तो यक़ीन ही नहीं हो रहा कि वो वापस आ रही है.”
इससे पहले गुरुवार को इस्लामी चरमपंथी गुट आईएसआईएस नर्सों को तिकरित से ज़बरदस्ती हटाकर किसी दूसरे ठिकाने पर ले गए थे. बाद में उन्हें छोड़े जाने की ख़बर आई.
इंतज़ार अभी बाकी
नर्सों के अलावा इराक़ में काम कर रहे लगभग 100 दूसरे भारतीय भी उसी जहाज़ में भारत आ रहे हैं.
बीबीसी संवाददाता विवेक राज से बातचीत में किरकुक में कार्यरत अमिताभ सिंह ने बताया, "हमें भारत से आए सात महीने हो चुके हैं. यहां तनख़्वाह और खाने-पीने की बहुत दिक़्क़त थी. हम अपने आस-पास बम धमाकों की आवाज़े सुनते थे और धुंआ देखते थे. हम डर गए थे. इसलिए अपनी जान बचाने के लिए हम घर जा रहे हैं."
अमिताभ और उनके साथी सही-सलामत घर वापस लौटने से ख़ुश हैं और कहते हैं कि अब वे कभी भी इराक़ वापस काम करने नहीं जाएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)