23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘साथ निभाना साथिया’ ने मारी बाज़ी

फ़ीफ़ा विश्व कप के बीच टेलीविज़न के मंच पर भी शोज़ के बीच दौड़ जारी है. एक नज़र डालते हैं पिछले हफ़्ते टॉप-5 में शामिल हुए टीवी सीरियल्स और टीवी चैनल पर. 1. ‘साथ निभाना साथिया’ पिछले हफ़्ते नंबर एक पायदान पर वापसी हुई सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की. सीरियल की कहानी बहुत ही दिलचस्प […]

फ़ीफ़ा विश्व कप के बीच टेलीविज़न के मंच पर भी शोज़ के बीच दौड़ जारी है. एक नज़र डालते हैं पिछले हफ़्ते टॉप-5 में शामिल हुए टीवी सीरियल्स और टीवी चैनल पर.

1. ‘साथ निभाना साथिया’

पिछले हफ़्ते नंबर एक पायदान पर वापसी हुई सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ की.

सीरियल की कहानी बहुत ही दिलचस्प मोड़ पर है जहां राधा और तृप्ति का नक़ाब उतरने ही वाला है.

ये सब कुछ गोपी, उसकी सास कोकिला बेन और राशि के मिले जुले प्रयासों से हो रहा है. अगले हफ़्ते शायद मोदी परिवार इस घटनाओं को सबके सामने ला सकता है.

2. ‘दिया और बाती हम’

दूसरे नंबर पर रहा धारावाहिक ‘दिया और बाती हम’. संध्या ने आईपीएस के अपने पद पर वापस आने की अपनी जंग को जारी रखा है.

मोदी परिवार की तरह राठी परिवार भी इस मुद्दे पर संध्या की मदद कर रहा है. वैसे भी जब संध्या के माथे पर हो भाभो का हाथ तो कौन इन्हें हरा पाएगा.

3. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

बहुत समय के बाद तारक मेहता और दया बेन ने नंबर 3 पर जगह बनाई है. गोकुल प्रीमियर लीग का फाइनल जेठालाल और दया बेन ने जीत ली और शो में क्रिकेट को लेकर बहुत अच्छा संदेश दिया गया.

क्रिकेट सिर्फ़ पैसे कमाने का माध्यम नहीं है, इसे देश के लिए खेलना चाहिए. बहुत जल्द सीआईडी और तारक मेहता के फ़ैंस इन दोनों शोज़ को एक साथ महासंग्राम एपिसोड में देखेंगे.

4. ‘जोधा-अकबर’

नंबर 4 पर रहा सीरियल ‘जोधा-अकबर’. चांद बेगम की खोज अभी भी जारी है. महामंगा अपनी बुरी सोच से लगातार षडयंत्र कर रही है पर सम्राट अकबर ने दृढ़ता से चांद बेगम की खोज जारी रखी है.

5. ‘महाभारत’

नंबर 5 पर ‘महाभारत’ ने अपना सिक्का जमाया है. कुरुक्षेत्र की जंग में महामहिम भीष्म आख़िर परास्त हुए और अब इंतज़ार है उनकी इच्छा मृत्यु का.

गुजरात के उमरगांव में शूटिंग जारी है और शो के अभिनेताओं और क्रू सदस्यों को बारिश की वजह से काफ़ी दिक़्क़त हो रही है.

चैनलों की दौड़ में स्टार प्लस अपने एक नंबर स्थान पर डटा हुआ है, नंबर दो पर रहा ज़ी टीवी और नंबर तीन पर लाइफ़ ओके की वापसी हुई है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें