कॉल सेंटर मामले में भारतीय नागरिक को 16 महीने की कैद

वॉशिंगटन : कॉल सेंटर घोटाला मामले में दोषी करार दिये गये एक भारतीय नागरिक को 16 महीने कैद की सजा सुनायी गयी है. इस घोटाले में 340 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी हुई थी, जिससे 2,00,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था. न्याय विभाग ने बुधवार को बताया कि महबूब मंसुराली चरानिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 10:25 AM

वॉशिंगटन : कॉल सेंटर घोटाला मामले में दोषी करार दिये गये एक भारतीय नागरिक को 16 महीने कैद की सजा सुनायी गयी है. इस घोटाले में 340 से ज्यादा लोगों के साथ ठगी हुई थी, जिससे 2,00,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ था.

न्याय विभाग ने बुधवार को बताया कि महबूब मंसुराली चरानिया ने जनवरी में धन के अवैध लेन-देन के कारोबार में लिप्त होने का दोष स्वीकार किया था. इसके बाद उसे मामले में दोषी ठहराया गया. विभाग का कहना है कि 16 महीने की सजा के बाद तीन साल तक उन पर नजर रखी जायेगी.

चरानिया को विशेष समीक्षा के लिए 100 डॉलर की राशि देने और योजना के पीड़ितों को क्षतिपूर्ति के रूप में 2,03,958.02 डॉलर देने का आदेश भी दिया गया है. अमेरिकी अटॉर्नी ब्यूंग जे ‘बीजे’ पैक ने कहा, ‘चरानिया जिस घोटाले का हिस्सा था, उसमें फोन के जरिये झूठ बोलकर, डरा कर, उगाही की धमकी देकर लोगों से पैसे ऐंठे गये थे.’

Next Article

Exit mobile version