लोकसभा चुनाव : स्टिंग में फंसे पप्पू यादव, चुनाव में करोड़ों रुपये बांटने की बात कबूली, कहा- ””राजनीति का मतलब… ””, ..वीडियो

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले ही नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन ना सिर्फ उनकी मुश्किलें बढ़ायेगा, बल्कि मतदाताओं को भी सोचने पर मजबूर कर देगा. टीवी चैनल टीवी9 भारतवर्ष ने बिहार के जन अधिकार पार्टी के मुखिया व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत कई नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन किया है. स्टिंग ऑपरेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 1:08 PM

पटना : लोकसभा चुनाव के पहले ही नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन ना सिर्फ उनकी मुश्किलें बढ़ायेगा, बल्कि मतदाताओं को भी सोचने पर मजबूर कर देगा. टीवी चैनल टीवी9 भारतवर्ष ने बिहार के जन अधिकार पार्टी के मुखिया व मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव समेत कई नेताओं का स्टिंग ऑपरेशन किया है. स्टिंग ऑपरेशन में पंजाब के फरीदकोट से आम आदमी पार्टी के सांसद साधू सिंह, भरतपुर से भाजपा सांसद बहादुर सिंह कोली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी के सांसद उदित राज समेत करीब डेढ़ दर्जन सांसदों का ‘काला सच’ सामने लाने का दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, चैनल द्वारा यह स्टिंग ऑपरेशन सात फरवरी, 2019 को दिल्ली में किया गया है. चैनल के रिपोर्टर फर्जी कंपनी के प्रतिनिधि बन कर सांसद के सरकारी आवास पर पहुंचे थे.

जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव स्टिंग में एक तथाकथित कारोबारी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के लिए राजी होते नजर आ रहे हैं. चैनल के अंडर कवर रिपोर्टरों ने पप्पू से मोटी रकम देने की पेशकश करते हुए कारोबार बढ़ाने में मदद मांगी. साथ ही चुनावी खर्च में मदद करने के लिए भी कहा. इस पर चैनल ने दावा किया है कि चुनावी फंडिंग के बदले सांसद हर मदद करने को तैयार हो गये. यही नहीं, कारोबारी से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के लिए भी राजी होते वह कैमरे में कैद हो गये.

स्टिंग ऑपरेशन में सांसद ने कैमरे पर कहा, ‘राजनीति का मतलब सेवा धर्म नहीं है, जितनी दोगलई करो, उतनी ही सफलता मिलती है.’ उन्होंने चुनाव के दौरान खर्च का ब्योरे देते हुए भी कैमरे में कैद हो गये. वह कहते हैं कि सोशल मीडया पर ही करीब हर महीने का 10 से 12 लाख रुपये खर्च होता है. कैमरे के सामने उन्होंने कबूला कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पांच करोड़ रुपये खर्च किये थे. वहीं, इस बार ज्यादा खर्च होने की संभावना जतायी है. पिछले चुनाव में 5-6 करोड़ रुपये खर्च होने और इस बार करीब 7-8 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कहते हुए सांसद कैमरे में कैद हो गये. पप्पू ने माना कि चुनाव में दो-ढाई करोड़ रुपये कैश ही बांटने पड़ते हैं. वहीं, भागदौड़ में एक-सवा करोड़ रुपये का खर्च आने की बात कही है. चैनल के मुताबिक, उन्होंने चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर, रथ की मांग करने के साथ-साथ पत्नी व कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन के लिए भी फंडिंग किये जाने की मांग की. रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने पैसे को कैश में अपने घर पर ही देने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version