एक तरफ चौकीदार का झूठ है और दूसरी तरह कांग्रेस पार्टी का सच, तय जनता को करना है : राहुल गांधी

बोकाहट (असम) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरह चौकीदार का झूठ है कि हर बैंक एकाउंट में 15 लाख रुपये आयेंगे, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का सच है हम यह दावा कर रहे हैं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 4:01 PM

बोकाहट (असम) : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि एक तरह चौकीदार का झूठ है कि हर बैंक एकाउंट में 15 लाख रुपये आयेंगे, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी का सच है हम यह दावा कर रहे हैं कि देश के 20 प्रतिशत सबसे गरीब लोगों को के एकाउंट में सालाना 72 हजार रुपये दिये जायेंगे. अब तय मतदाताओं को करना है कि उन्हें झूठ का साथ देना है कि सच का.

राहुल गांधी ने कहा कि न्याय के लिए जो धन है वह ‘चौकीदार’ नरेंद्र मोदी का समर्थन पाने वाले ‘चोर’ उद्योगपतियों की जेबों से आएगा. भारत में बेरोजगारी अपनी बदतरीन स्थिति में है. कांग्रेस युवाओं के स्वराजगार के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करेगी.
कांग्रेस पूर्वोत्तर राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा पुन:बहाल करेगी, क्षेत्र को विनिर्माण हब बनाने के लिए उद्योग नीति लाएगी . राहुल गांधी ने आश्वस्त किया कि कांग्रेस चाय बगान कामगारों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय करेगी. मोदी ने अपना वादा भले ही ना निभाया हो पर हम निभाएंगे.

Next Article

Exit mobile version