#Loksabhaelection2019 : ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को बताया ‘एक्सपायरी बाबू’, दी बहस की चुनौती

दिनहाटा : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज “एक्सपायरी बाबू’ करार दिया और उन्हें सीधी बहस की चुनौती दी. ममता ने कहा “मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती”. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 5:46 PM

दिनहाटा : बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज “एक्सपायरी बाबू’ करार दिया और उन्हें सीधी बहस की चुनौती दी. ममता ने कहा “मैं मोदी नहीं हूं, मैं झूठ नहीं बोलती”. यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सरकार के प्रदर्शन को लेकर झूठे दावे किए हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में किसानों की आय तीन गुणा बढ़ी जबकि मोदी शासन के दौरान 12,000 किसानों ने आत्महत्या की. पुलवामा हमले को लेकर मोदी की तरफ से की गई आलोचना पर ममता ने कहा : “हम राष्ट्रवादी हैं, फासीवादी नहीं.”

उन्होंने कहा कि चिटफंड से उन लोगों का कोई लेना देना नहीं था. चिटफंड के मामले में उन्होंने सबसे पहले गिरफ्तारी की है. असम में उपमुख्यमंत्री की चिटफंड वालों से मिलीभगत थी. उन्होंने सवाल किया कि सहारा की लाल डायरी कहां है. चोर की मां, बड़ी-बड़ी बात करती है. उन्होंने आम लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि मोदी के खिलाफ वोट दें और देश को बचाएं.

Next Article

Exit mobile version