जब मोदी ने नीतीश की अनदेखी करने की कोशिश की
नयी दिल्ली : आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनदेखी करने की कोशिश की. विज्ञान भवन के मुख्य हाल में नीतीश मोदी से पहले आकर बैठे थे. वह छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात कर रहे थे कि उसी समय […]
नयी दिल्ली : आंतरिक सुरक्षा पर मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अनदेखी करने की कोशिश की. विज्ञान भवन के मुख्य हाल में नीतीश मोदी से पहले आकर बैठे थे. वह छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री रमन सिंह से बात कर रहे थे कि उसी समय मोदी ने हाल में प्रवेश किया.
वहां तैयार बैठे फोटोग्राफरों ने इस उम्मीद में पोजिशन लेनी शुरु कर दी कि मोदी और नीतीश का साथ साथ फोटो उतारने का मौका मिलेगा. उल्लेखनीय है कि दोनों के बीच काफी समय से बनती नहीं दिख रही है. मोदी सीधे अपने बैठने के लिए तय स्थान की ओर बढे और बीच में खडे फोटोग्राफरों से रास्ता देने को कहा.
इस उपक्रम में उन्होंने नीतीश की अनदेखी की कोशिश की. दरअसल कड़वाहट के बावजूद पिछले साल दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया था और फोटोग्राफरों ने वह फोटो उतारा था. मोदी को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रुप में देखा जा रहा है लेकिन नीतीश की पार्टी जद यू इसके खिलाफ है. नीतीश का कहना है कि इस पद के लिए किसी धर्म निरपेक्ष छवि वाले व्यक्ति का नाम सामने आना चाहिए.