अगले साढ़े चार साल में दुनिया की करीब आधी आबादी इंटरनेट से जुड़ जाएगी और वैश्विक आबादी का 48 प्रतिशत इंटरनेट का उपयोग कर रही होगी.
नेटवर्किंग कंपनी सिस्को के विजुअल्स नेटवर्किंग इंडेक्स :वीएनआई: अनुमान :2012.17: के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर, 2017 तक इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 3.6 अरब पर पहुंच जाएगी जो उस समय तक 7.6 अरब की अनुमानित आबादी का 48 प्रतिशत से अधिक होगा.
वर्ष 2012 में वैश्विक स्तर पर इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या 2.3 अरब रही, जबकि वैश्विक आबादी 7.2 अरब आबादी रही.
वीएनआई अनुमान के मुताबिक, भारत में विश्व के अन्य देशों के मुकाबले इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या सबसे तेजी से बढ़ रही है और 2017 तक इनकी संख्या बढ़कर 34.8 करोड़ पहुंचने की संभावना है.
भारत में इंटरनेट यातायात 2017 में बढ़कर 2.5 एक्साबाइट्स प्रति माह पर पहुंच जाएगा जो 2012 में 393 पेटाबाइट्स प्रति माह था. एक एक्साबाइट्स, 10 लाख टेराबाइट्स के बराबर है.
वीएनआई अनुमान के मुताबिक, ‘‘ भारत में 2017 में 34.8 करोड़ इंटरनेट उपभोक्ता होंगे जिनकी संख्या 2012 में 13.8 करोड़ थी.’’