1001 फुट ऊंचे द ट्यूलिप टावर से दिखेगा पूरा लंदन, टावर में होंगे सात गोलाकार फ्लोर, एक फ्लोर में साइकिल पार्किंग भी
घूमनेवाले पॉड के साथ शहर देखने के लिए प्लेटफॉर्म टावर की छत से लंदन को देखने की सुविधा कुल 24 पॉड लगेंगे टावर में द ट्यूलिप टावर के बाहरी हिस्से में तीन तरफ से घूमते हुए पॉड लगाये जायेंगे. एक सर्कल में पॉड की संख्या आठ होगी. लंदन के दूसरे सबसे ऊंचे टावर ‘द ट्यूलिप’ […]
- घूमनेवाले पॉड के साथ शहर देखने के लिए प्लेटफॉर्म
- टावर की छत से लंदन को देखने की सुविधा
- कुल 24 पॉड लगेंगे टावर में
- द ट्यूलिप टावर के बाहरी हिस्से में तीन तरफ से घूमते हुए पॉड लगाये जायेंगे. एक सर्कल में पॉड की संख्या आठ होगी.
लंदन के दूसरे सबसे ऊंचे टावर ‘द ट्यूलिप’ के निर्माण की मंगलवार को घोषणा कर दी गयी. लंदन की सबसे ऊंची बिल्डिंग ‘द शार्ड’ की ऊंचाई 1016 फीट है. द ट्यूलिप टावर में बाहर से घूमनेवाले पॉड्स, रेस्टूरेंट और स्काई बार, साइकिल पार्किंग, शावर की सुविधा और टावर की छत से देखने के लिए एक प्लेटफॉर्म का निर्माण कराया जायेगा. टावर का निर्माण 2025 तक पूरा हो सकता है. ब्रिटिश आर्किटेकचर फॉस्टर प्लस पार्टनर्स ने इसकी डिजाइन तैयार की है.
द ट्यूलिप टावर प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन क्रिस हेवार्ड ने बताया कि बनने के बाद यह टावर लंदन का सबसे बड़ा आकर्षण होगा. निर्माणकर्ताओं को उम्मीद है कि प्रतिवर्ष 12 लाख लोग इस टावर को देखने आयेंगे. 20000 लोगों को यहां घूमने के लिए हर साल पास दियो जायेंगे. 2020 में इसका निर्माण शुरू होगा और 2025 में यह बनकर तैयार हो जायेगा.