Mexico : आव्रजन और व्यापार को अलग-अलग रखें ट्रंप

मैक्सिको सिटी : मैक्सको की वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया कि दोनों देशों के बीच अवैध आव्रजन और व्यापारिक रिश्तों को आपस में ना मिलाएं और उन्हें अलग-अलग रहने दें. गौरतलब है कि ट्रंप द्वारा मैक्सिको में बनने वाली कारों पर शुल्क लगाने की धमकी दिये जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2019 11:19 AM

मैक्सिको सिटी : मैक्सको की वित्त मंत्री ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अनुरोध किया कि दोनों देशों के बीच अवैध आव्रजन और व्यापारिक रिश्तों को आपस में ना मिलाएं और उन्हें अलग-अलग रहने दें.

गौरतलब है कि ट्रंप द्वारा मैक्सिको में बनने वाली कारों पर शुल्क लगाने की धमकी दिये जाने के बाद यह बयान आया है. वित्त मंत्री ग्रासिलिया मार्केज कॉलिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मैक्सिको की सरकार के लिए आव्रजन और व्यापार के मुद्दों को अलग-अलग रखना बहुत महत्वपूर्ण है.’

गौरतलब है कि ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर मैक्सिको से बिना दस्तावेज के प्रवासियों के आने और अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को नहीं रोका गया, तो वह देश से आयात होने वाली कारों पर शुल्क लगा देंगे.

Next Article

Exit mobile version