लंदन: बेवाच की पूर्व स्टार पामेला एंडरसन के एक टीवी विज्ञापन पर यह कहते हुए प्रतिबंध लगा दिया गया है कि यह सेक्सिस्ट है और महिलाओं के लिए अपमानजनक है.
डेली मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार वेबहोस्टिंग फर्म ड्रीमस्केप नेटवर्क्स के लिए बनाए गए इस विज्ञापन में पामेला पुरुषों की एक बैठक की अध्यक्षता करती है. उनमें से एक पुरुष फंतासी में पामेला और उसके सहयोगी को बिकनी में नाचते देखता है.
ड्रीमस्केप की दलील थी कि विज्ञापन में पामेला और उसके सहयोगी को ‘‘आकर्षक जीवन्त और विश्वास से लबरेज कारोबारी ’’ के तौर पर पेश किया गया है. लेकिन ऐडवर्टाइजिंग स्टैंडर्डस अथारिटी ने यह दलील मानने से इनकार कर दिया और कहा कि सिर्फ फंतासी में नहीं बल्कि पूरे विज्ञापन में महिला किरदारों को यौनिक रुप से पेश किया गया है. उनकी शर्ट खुली थीं जो उनके जिस्म को बेपर्दा करती थीं.