वॉशिंगटन डीसी : पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका में जोरदार प्रदर्शन हुआ. रविवार को पाकिस्तानी अल्पसंख्यकों ने अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की. धार्मिक आधार पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान की सरकार पर उन्हें प्रताड़ित करने और उनका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. प्रदर्शन करने वाले समुदायों में मोजाहिर, बलूच, गिलगित-बाल्टिस्तानी, पश्तून और अन्य अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल थे.
व्हाइट हाउस के बाहर रविवार को प्रदर्शन करने वाले लोग बलूचिस्तान को आजाद करने की मांग कर रहे थे. इन्होंने सेना और राजनीतिक का घालमेल खत्म करने की मांग भी की. प्रदर्शन करने वालों में एक बुजुर्ग महिला भी शामिल थी, जो व्हीलचेयर पर बैठी हैं.