काबुल : अफगानिस्तान के पश्चमी बदगिस प्रांत में पिछले दो दिनों में तालिबान लड़ाकों के हमले में 12 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये हैं. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले हफ्ते बाला मुरगाब में तालिबान लड़ाकों ने सरकारी संपत्तियों पर हमला किया और कई चौकियां जब्त कर ली.
उसने कहा, ‘बड़े दुख के साथ हम घोषणा करते हैं कि इन अभियानों के दौरान अफगान नेशनल आर्मी के आठ और चार पुलिस कर्मी बहादुरी से लड़े और शहीद हो गये.’ उसने बताया कि इस अभियान में अन्य 10 सैनिक एवं 24 पुलिसकर्मी घायल हो गये. अभियान के दैरान 99 तालिबान आतंकवादी मारे गये.
अधिकारियों ने बताया कि जिले में आतंकवादियों को सफाया करने के अभियान जारी है. सुरक्षाबलों ने रेडक्रॉस के कर्मियों को उन तालिबान लड़ाकों के शव हटाने में मदद की जो रणभूमि में थे.