7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IAF ने जारी की पाकिस्तानी F-16 को गिराने पर तस्वीरें, पाकिस्तान ने कहा झूठ

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के उस दावे को खारिज किया है जिसमें भारत ने कहा था कि उन्होंने 27 फ़रवरी को पाकिस्तान का एक एफ़-16 लड़ाकू विमान नष्ट किया है. पाकिस्तान के सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने ट्वीट कर कहा है कि बार-बार कहने से झूठ, सच नहीं बन जाता. सोमवार आधी […]

पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के उस दावे को खारिज किया है जिसमें भारत ने कहा था कि उन्होंने 27 फ़रवरी को पाकिस्तान का एक एफ़-16 लड़ाकू विमान नष्ट किया है.

पाकिस्तान के सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने ट्वीट कर कहा है कि बार-बार कहने से झूठ, सच नहीं बन जाता.

सोमवार आधी रात ट्वीट कर उन्होंने कहा, "बार-बार झूठ कहने से वो सच नहीं बन जाता. भारतीय वायुसेना के पास एफ़-16 को गिराने के सबूत हैं तो वो उन्हें पेश क्यों नहीं करते. भारत की सीमा की तरफ हुए नुकसान के बारे में पाकिस्तान की खामोशी को नज़रअंदाज न किया जाए. सच ये है कि पाकिस्तानी सेना ने भारत के दो लड़ाकू जेट विमानों को गिराया और इसका मलबा ज़मीन पर सबने देखा."

https://twitter.com/OfficialDGISPR/status/1115309097245605894

इससे पहले सोमवार को भारतीय वायुसेना ने रडार से ली गई कुछ तस्वीरें जारी की थीं.

इन तस्वीरों के ज़रिए भारत ने पाकिस्तान के उस दावे को जवाब दिया था जिसमें पाकिस्तान ने कहा था कि 27 फ़रवरी को उसका कोई भी एफ-16 लड़ाकू विमान नष्ट नहीं हुआ था.

भारतीय वायुसेना ने तब कहा था कि उसने पाकिस्तान के एफ़-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

इंडियन एयर फ़ोर्स यानी आईएएफ़ ने कहा है कि उसके पास पक्के सबूत हैं कि भारत ने पाकिस्तान के एफ़-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था.

https://twitter.com/ANI/status/1115238836894928896

हालांकि एयर वाइस मार्शल आरजीवी कपूर ने कहा कि आईएएफ़ और सूचनाएं सार्वजनिक नहीं करेगा क्योंकि सुरक्षा और गोपनीयता जैसी शर्तों का उल्लंघन होगा.

एयर वाइस मार्शल ने कहा कि "रडार से ली गई तस्वीरों से साफ़ है कि नियंत्रण रेखा के पश्चिम में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान का सामना पाकिस्तान के एफ़-16 लड़ाकू विमानों से हुआ था. दूसरी तस्वीर पाकिस्तान के एक एफ़-16 लड़ाकू विमान ग़ायब होने के दस सेकंड बाद ली गई थी. पाकिस्तान ने इसी एफ़-16 लड़ाकू विमान को खोया था."

पिछले हफ़्ते अमरीकी न्यूज़ प्रकाशन फॉरन पॉलिसी ने अमरीकी सुरक्षा अधिकारियों के हवाले से बताया था अमरीका ने पाकिस्तान से जितने एफ़-16 लड़ाकू विमान बेचे थे वो सारे हैं और कोई भी ग़ायब नहीं है.

इस रिपोर्ट के बाद से विवाद बढ़ गया था.

https://twitter.com/ForeignPolicy/status/1113956733184086016

वाइस मार्शल कपूर ने कहा कि 27 फ़रवरी को पाकिस्तान के एफ़-16 को मिग 21 बाइसन ने मार गिराया था. कपूर ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि 27 फ़रवरी को दो विमान गिरे थे. इनमें एक भारतीय एयरफ़ोर्स मिग बायसन और दूसरा पाकिस्तान का एफ़-16 था.

भारतीय एयर फ़ोर्स का कहना है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने एफ़-16 मार गिराया था लेकिन वो भी नियंत्रण रेखा के पार लैंड किए थे इसलिए पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया था. वो तीन दिनों तक पाकिस्तानी हिरासत में रहे थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

]]>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें