जेइइ एडवांस का रजिस्ट्रेशन तीन मई से, परीक्षा हाेगी 27 को
परीक्षा का आयोजन आइआइटी रूड़की करेगा रांची : जेइइ मेन की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी जेइइ एडवांस में शामिल होंगे. 27 मई को देश भर में जेइइ एडवांस की परीक्षा होगी. परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आइआइटी रूड़की को दी गयी है. जेइइ मेन का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जायेगा. परीक्षा […]
परीक्षा का आयोजन आइआइटी रूड़की करेगा
रांची : जेइइ मेन की परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थी जेइइ एडवांस में शामिल होंगे. 27 मई को देश भर में जेइइ एडवांस की परीक्षा होगी. परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी आइआइटी रूड़की को दी गयी है. जेइइ मेन का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया जायेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले सफल विद्यार्थियों को उनके परसेंटाइल के साथ-साथ ऑल इंडिया रैंक भी दे दिया जायेगा.
जेइइ मेन के रिजल्ट के बाद जेइइ एडवांस के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. विद्यार्थी तीन से नौ मई तक जेइइ एडवांस के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर 20 मई को अपलोड कर दी जायेगी.