इमरान खान के साथ पीएम मोदी का गठजोड़, उन्हें वोट का मतलब पाकिस्तान को वोट : कांग्रेस

नयी दिल्ली : कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनका पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ गठजोड़ हो गया है और इस चुनाव में मोदी को वोट देने का मतलब है कि पाकिस्तान को वोट देना. पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:11 PM


नयी दिल्ली :
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि उनका पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ गठजोड़ हो गया है और इस चुनाव में मोदी को वोट देने का मतलब है कि पाकिस्तान को वोट देना.

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के एक बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पाकिस्तान का मोदी के साथ आधिकारिक रूप से गठजोड़ हो गया है. मोदी को वोट का मतलब पाकिस्तान के लिए वोट.’

उन्होंने दावा किया, ‘मोदी जी, पहले नवाज़ शरीफ़ से प्यार और अब इमरान खान आपका चहेता यार! ढोल की पोल खुल गयी है.’ खबरों के मुताबिक इमरान ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी की जीतने की स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता की ज्यादा बेहतर संभावना रहेगी.

सुरजेवाला ने राफेल डील को लेकर भी पीएम मोदी पर हमला किया और कहा कि सच सामने आता है आप चाहे कितनी भी कोशिश उसे छुपाने की कोशिश करें.

Next Article

Exit mobile version