लोकसभा चुनाव 2019: गूगल ने डूडल बनाकर मतदाताओं को किया प्रेरित, दिया ये संदेश

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया गुरुवार सुबह से शुरू हो गई है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्‍त उत्‍सा‍ह देखा जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. गूगल ने डूडल के माध्‍यम से मतदाताओं को बढ़-चढ़कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 10:05 AM

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण की मतदान प्रक्रिया गुरुवार सुबह से शुरू हो गई है. वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्‍त उत्‍सा‍ह देखा जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन गूगल भी अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. गूगल ने डूडल के माध्‍यम से मतदाताओं को बढ़-चढ़कर वोट देने के लिए प्रेरित किया है. साथ ही बताया है कि लोकतंत्र में मतदान की कितनी अहमियत है और वे लोग अपने मत का कैसे प्रयोग कर सकते हैं.

इस डूडल के माध्‍यम से लोगों को मतदान की पूरी प्रक्रिया समझाई गई है. डूडल में अंगुली पर लगी नीली स्‍याही भी दर्शाई गई है जो मतदान करने के बाद मतदाताओं को लगाई जाती है. इस स्‍याही के माध्‍यम से यह सुनिश्चित किया जाता है कि एक ही शख्‍स बार-बार मतदान न कर सके.

गूगल ने डूडल को क्लिक करने पर एक खास पेज पेश किया है. इसमें पोलिंग बूथ पहुंचने के बाद से लेकर मतदान की पूरी प्रक्रिया को स्टेप बाई स्‍टेप पर बताया है. इसमें साथ ले जाने वाले जरूरी दस्‍तावेजों की भी जानकारी दी गई है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान शुरू हो गया है. पहले चरण की वोटिंग में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के साथ-साथ चार राज्‍यों आंध्र प्रदेश, सिक्किम, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी संपन्‍न कराए जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version