मुजफ्फरनगर सांसद संजीव बालियान का आरोप, बुर्का पहनकर की जा रही है फेक वोटिंग

मुजफ्फरनगर (यूपी) : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान देश के 91लोकसभा सीट पर जारी है. उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर सीट पर भी आज मतदान हो रहा है. यहां से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने क्षेत्र में ‘फेक वोटिंग’ की शिकायत की है. उनका आरोप है कि क्षेत्र में बुर्का पहनकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2019 10:26 AM

मुजफ्फरनगर (यूपी) : लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान देश के 91लोकसभा सीट पर जारी है. उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर सीट पर भी आज मतदान हो रहा है. यहां से भाजपा उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने क्षेत्र में ‘फेक वोटिंग’ की शिकायत की है. उनका आरोप है कि क्षेत्र में बुर्का पहनकर कई ऐसे लोग मतदान कर रहे हैं, जो फर्जी वोटिंग कर रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले में कुछ नहीं किया गया तो वे पुनर्मतदान की मांग करेंगे. गौरतलब है कि मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर ही वोटिंग करती हैं और ऐसे में लगातार ‘फेक वोटिंग’ की शिकायत की जाती रही है.मुजफ्फरनगर एक ऐसा लोकसभा क्षेत्र है जहां मुसलमानों की आबादी कुल आबादी का 41.30 प्रतिशत है. यहां से सांसद संजीव बालियान ने बसपा के कादिर राणा को मात दी थी.

Next Article

Exit mobile version