#VoteForIndia नागपुर में वोट देने पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत और भैया जी जोशी
नागपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार सुबह महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर सबसे पहले मतदान करने पहुंचे लोगों में शामिल रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने यहां से भाजपा के पूर्व सासंद नाना पटोले को मैदान में उतारा है. भागवत […]
नागपुर : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत लोकसभा चुनाव के पहले चरण में गुरुवार सुबह महाराष्ट्र की नागपुर सीट पर सबसे पहले मतदान करने पहुंचे लोगों में शामिल रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने यहां से भाजपा के पूर्व सासंद नाना पटोले को मैदान में उतारा है.
RSS Chief Mohan Bhagwat after casting his vote for the Nagpur parliamentary constituency in the #LokSabhaElections2019: Voting is our duty, everyone should vote. pic.twitter.com/iC8pkirwc5
— ANI (@ANI) April 11, 2019
भागवत के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के महासचिव भैयाजी जोशी भी सुबह 6.50 बजे के आसपास महल इलाके में भउजी दफ्तरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. पत्रकारों से बात करते हुए भागवत ने लोगों ने बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘मतदान आवश्यक और सभी के लिए एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. राष्ट्रीय सुरक्षा, विकास और पहचान के लिए मतदान करें.’ ईवीएम मे ‘नोटा’ की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि क्या किसी को भी यह बताने की आवश्यकता है कि उसे क्या चाहिए.
उन्होंने कहा, ‘‘चुप रहने से कुछ नहीं होगा, आपको हां या ना कहना ही होगा.’ जोशी ने भी लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद करता हूं कि चुनाव के बाद सत्ता में आने वाली सरकार राष्ट्र हित में काम करेगी.’ महाराष्ट्र में प्रथम चरण में लोकसभा की सात सीटों नागपुर, वर्धा, रामटेक, भंडारा-गोंदिया, चंद्रपुर, गढ़चिरौली-चिमूर और यवतमाल-वाशिम सीटों पर आज सुबह से मतदान जारी है. सभी निर्वाचन क्षेत्र राज्य के विदर्भ क्षेत्र में आते हैं.