#VoteForIndia असम के चुनावी रैली में बोले पीएम मोदी विदेशियों का नाम एनआरसी में नहीं होगा, लेकिन किसी भारतीय का छूटेगा नहीं
केंदुगुरी (असम) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस यदि चाहती तो वह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद असम और जम्मू कश्मीर में समस्याओं का समाधान कर सकती थी लेकिन उसने जानबूझकर निहित स्वार्थों के लिए इन समस्याओं को लटकाए रखा. प्रधानमंत्री मोदी ने असम […]
केंदुगुरी (असम) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस यदि चाहती तो वह 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद असम और जम्मू कश्मीर में समस्याओं का समाधान कर सकती थी लेकिन उसने जानबूझकर निहित स्वार्थों के लिए इन समस्याओं को लटकाए रखा.
PM Narendra Modi in Silchar, Assam: Hawa ka rukh kis taraf beh raha hai, ye aapke utsaah se saaf pata chal raha hai. pic.twitter.com/ZKvvTAMIpy
— ANI (@ANI) April 11, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने असम की रैली में जोर देकर कहा, ‘चौकीदार’ भारत-बांग्लादेश सीमा पर बाड़ लगाकर घुसपैठ रोक देगा. उन्होंने कहा कि विदेशियों के नाम एनआरसी में नहीं होंगे, किसी भी वास्तविक भारतीय का नाम नहीं छूटेगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने असम रैली में कहा, कांग्रेस का ‘तुगलक रोड चुनाव घोटाला’ सामने आया है जिसमें गरीब बच्चों, गर्भवती महिलाओं के करोड़ों रुपये लूटे गये हैं. वही सिलचर में पीएम मोदी ने कहा कि हवा का रुख किस तरफ है यह आपके उत्साह से साफ जाहिर है.