जेल से चुनाव लड़ रहा है झारखंड का यह पूर्व सांसद

मेदिनीनगर : पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जोरावर राम जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. जोरावर राम 1989 में जनता दल के टिकट पर इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार नामांकन शुरू होने के दूसरे दिन अदालत ने एक आपराधिक मामले में उन्हें जेल भेजा था. वह फिलहाल जेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 8:11 AM

मेदिनीनगर : पलामू लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद जोरावर राम जेल में रहकर चुनाव लड़ रहे हैं. जोरावर राम 1989 में जनता दल के टिकट पर इस संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीत चुके हैं. इस बार नामांकन शुरू होने के दूसरे दिन अदालत ने एक आपराधिक मामले में उन्हें जेल भेजा था. वह फिलहाल जेल में बंद हैं और जेल में ही रहकर उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राम भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट के एक मामले में अभियुक्त थे और जमानत पर रिहा थे मगर उनकी जमानत को अदालत ने रद्द कर दिया था. मामला वर्ष 2011 में चैनपुर थाना में दर्ज था.

जानकारी के अनुसार, इसी मामले में राम ने प्रथम श्रेणी के न्यायिक दण्डाधिकारी दीपक कुमार की अदालत में गत दो अप्रैल को आत्मसमर्पण कर जमानत की गुहार लगायी थी, जिसे न्यायालय ने अस्वीकार कर दिया था और उन्हें जेल भेज दिया. इस लोकसभा क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भाजपा के निवर्तमान सांसद बीडी राम और गठबंधन के उम्मीदवार के बीच होने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version