हेमामालिनी के बाद रालोद प्रत्याशी भी मथुरा में आचार संहिता उल्लंघन में फंसे

मथुरा : उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमामालिनी के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह भी फंस गए हैं. उन पर तरौली गांव के स्वामी बाबा मंदिर में चुनावी बैठक करने का आरोप है. छाता तहसील के उप जिलाधिकारी एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:02 PM

मथुरा : उत्तर प्रदेश की लोकसभा सीट पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार हेमामालिनी के बाद राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी कुंवर नरेंद्र सिंह भी फंस गए हैं. उन पर तरौली गांव के स्वामी बाबा मंदिर में चुनावी बैठक करने का आरोप है. छाता तहसील के उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी आरडी राम ने बताया, ‘‘रालोद उम्मीदवार के खिलाफ स्वामी बाबा मंदिर में चुनावी सभा करने की शिकायत मिली थी.

जिसके संबंध में उन्हें नोटिस देकर वाजिब जवाब देने को कहा गया था. लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं था. इसलिए गुरुवार को उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने को कहा गया था.’ कोतवाली प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा ने बताया, ‘नरेंद्र सिंह के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए मंदिर में चुनावी सभा करने तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.’

गौरतलब है कि इससे पूर्व मथुरा में भाजपा की प्रत्याशी और सांसद हेमामालिनी पर एक सरकारी स्कूल में बिना अनुमति चुनावी सभा आयोजित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है. इस सभा के दौरान स्कूल खुला हुआ था जिससे बच्चों की पढ़ाई में व्यवधान पड़ा. इस प्रकरण में भाजपा प्रत्याशी के साथ-साथ आयोजन से जुड़े भाजपा नेताओं पूर्व जिलाध्यक्ष पदम सिंह शर्मा एवं पंकज शर्मा को भी नामित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version