काबुल : पश्चिम अफगानिस्तान में तालिबान ने एक पुलिस काफिले पर घात लगाकर हमला किया जिसमें सुरक्षा बलों के सात कर्मियों की मौत हो गयी. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पश्चिमी गोर प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता अब्दुल हई खतीबी ने बताया कि यह हमला शुक्रवार को किया गया.
दोनों तरफ से आधे घंटे तक गोलीबारी की गयी. खतीबी ने बताया कि मारे गये लोगों में प्रांतीय पुलिस के परिचालन प्रमुख फाकिर अहमद नूरी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी और एक आम नागरिक घायल हो गये जबकि कम से कम चार अलगाववादी मारे गये.
तालिबान ने तकरीबन आधे देश में प्रभावी रूप से कब्जा कर लिया है. अफगान सुरक्षा बलों पर रोज लगातार हमले हो रहे हैं.