सूडान के सैनिक यमन में बने रहेंगे

खार्तूम : सूडान के सैनिक यमन में बने रहेंगे. यह बात सूडान की सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही. अधिकारी ने कहा कि सऊदी नीत सैन्य गठबंधन में शामिल सूडान की सेना यमन में अरब गठबंधन के लक्ष्य को हासिल करने तक वहां बनी रहेगी. सूडान की नई सत्तारूढ़ सैन्य परिषद में दूसरे नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 9:08 AM

खार्तूम : सूडान के सैनिक यमन में बने रहेंगे. यह बात सूडान की सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही. अधिकारी ने कहा कि सऊदी नीत सैन्य गठबंधन में शामिल सूडान की सेना यमन में अरब गठबंधन के लक्ष्य को हासिल करने तक वहां बनी रहेगी.

सूडान की नई सत्तारूढ़ सैन्य परिषद में दूसरे नंबर के नेता मोहम्मद हमदान डागलो ने आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘सूना’ को सोमवार को बताया, ‘‘हम अरब गठबंधन के साथ अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे और हमारे सैनिक तब तक वहां रहेंगे जब तक गठबंधन अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता है.”

सूडान के अपदस्थ राष्ट्रपति उमर अल-बशीर ने 2015 में यमन में अपनी सेना तैनात की थी. इस कदम से सूडान की विदेश नीति में बड़ा बदलाव आया था क्योंकि उसने दशकों से सहयोगी रहे ईरान से अपना संबंध खत्म करके सऊदी नीत गठबंधन से हाथ मिला लिया था.

Next Article

Exit mobile version