राजनाथ सिंह ने रोड शो के बाद किया नामांकन, मंदिर में की पूजा-अर्चना

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट पर पांचवें चरण के तहत छह मई को मतदान होना है. उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के साथ राजनाथ सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 3:25 PM

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस सीट पर पांचवें चरण के तहत छह मई को मतदान होना है. उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के साथ राजनाथ सिंह ने लखनऊ के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा को अपना चुनावी हलफनामा सौंपा.

शर्मा जिला निर्वाचन अधिकारी भी हैं. नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले राजनाथ सिंह ने रोड शो किया. रोड शो राजधानी के हृदयस्थल हजरतगंज से होकर गुजरा. भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा हर आयु वर्ग के लोग रोड शो में शामिल हुए. राजनाथ सिंह रोड शो के दौरान हजरतगंज स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर पर रूके और पूजा की. रोड शो के लिए भारी सुरक्षा इंतजाम किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version