बिहार के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी बंगाल के विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त
कोलकाता : चुनाव आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय वी नायक को पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. एक विशेष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नायक 19 अप्रैल को शहर पहुंच सकते हैं. अधिकारी ने बताया, ‘वह चुनाव के अंतिम पांच चरणों की […]
कोलकाता : चुनाव आयोग ने बिहार के पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अजय वी नायक को पश्चिम बंगाल के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. एक विशेष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नायक 19 अप्रैल को शहर पहुंच सकते हैं.
अधिकारी ने बताया, ‘वह चुनाव के अंतिम पांच चरणों की निगरानी करेंगे और रोजाना नयी दिल्ली में चुनाव आयोग को सीधे रिपोर्ट भेजेंगे.’ 1984 बैच के आइएएस अधिकारी नायक पिछले साल सेवानिवृत्त हुए हैं. चुनाव आयोग ने पूर्व में विवेक दुबे को राज्य के लिए एक विशेष पुलिस पर्यवेक्षक नियुक्त किया था.
कूचबिहार और अलीपुरदुआर लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान हो चुका है, जबकि राज्य की शेष 40 संसदीय सीटों पर छह चरणों में मतदान होना है.