– लोगों को मतदान से संबंधित सवालों का मिला जवाब
रांची : जिला सूचना एवं जनसंपर्क इकाई की ओर से शुक्रवार को रांची शहरी क्षेत्र एवं रिम्स के पास LED वैन के माध्यम से आम लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया. साथ ही ऑडियो एवं वीडियो क्लिप के जरिए मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया. लोगों को बताया गया कि कैसे वो मतदान कर बेहतर राष्ट्र निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दे सकते हैं.
रिम्स परिसर में बड़ी संख्या में लोगों ने LED वैन को देखा और उसमें प्रसारित की जाने वाली जानकारियों को ध्यान से सुना. वैन के माध्यम सेआम लोगों को मतदान से जुड़ी कई तरह की जानकारी दी गयी. लोगों को बताया गया कि वो वीवीपैट से जान सकेंगे कि उन्होंने किसे वोट दिया.
LED वैन के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 और सी-विजिल एप समेत अन्य टूल्स के बारे में भी जानकारी दी गयी. मतदाताओं को बताया गया कि रांची संसदीय सीट के लिए 6 मई 2019 को वोट डाले जायेंगे और उस दिन कोई भी मतदाता छूटे ना.